Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

12वीं पास के लिए 3800 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, यहां करें अप्लाई

jobs

jobs

उत्तर प्रदेश के सरकारी विभागों में ग्रुप बी और सी पदों पर भर्तियां (Vacancy ) होने जा रही है। यूपी स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की तरफ से जूनियर असिस्टेंट और क्लर्क समेत कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुई है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, राज्य में कुल 3831 पदों पर भर्तियां (Vacancy ) की जाएंगी। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया फिलहाल शुरू नहीं हुई है, सिर्फ ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी हुआ है।

UP SSSC की तरफ से जारी इस वैकेंसी (Vacancy ) के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 सितंबर 2023 को शुरू होगी। इसमें 10 अक्टूबर 2023 तक आवेदन किया जा सकता है। फिलहाल परीक्षा की तारीख घोषित नहीं हुई है। यहां इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया, फीस, योग्यता और आयु सीमा की डिटेल्स देख सकते हैं।

UPSSSC Clerk वैकेंसी डिटेल्स

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, ग्रुप बी और सी में कुल 3831 पदों पर भर्तियां होंगी। इनमें सभी वर्गों के उम्मीदवार होंगे। बता दें कि जनरल कैटेगरी के लिए 1889 पद भरे जाएंगे। वहीं, ओबीसी के लिए 763 पद निर्धारित है। इसके अलावा, EWS वर्ग में 326 पदों पर, एससी के लिए 770 पद और एसटी के लिए 83 पदों पर भर्तियां होनी है।

इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाना होगा। वहीं, आवेदन करने वाले सभी वर्गों के उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के तौर पर 25-25 रुपये जमा करने होंगे। फीस का भुगतान ऑनलाइन होगा।

Junior Assistant, Clerk के लिए योग्यता

यूपीएसएसएससी की तरफ से जारी इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा कैंडिडेट्स के पास UPSSSC PET कास की योग्यता होनी चाहिए। इस वैकेंसी में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की टाइपिंग स्पीड अच्छी होनी चाहिए। इसमें हिंदी टाइपिंग के लिए 25 शब्द प्रति मिनट और इंग्लिश के लिए 30 शब्द प्रति मिनट स्पीड होनी चाहिए।

UP NEET यूजी सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, यहां करें चेक

उम्मीदवारो के उम्र की बात करे तो 18 साल अधिक और 40 साल से कम उम्र वाले उम्मीदवार इसमें आवेदन कर सकते हैं। आरक्षण के दायरे में आने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। उम्मीदवारों के उम्र की गणना 1 जुलाई 2023 के आधार पर होगी। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

Exit mobile version