ग्रेजुएशन के बाद सरकारी नौकरी इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए काम की खबर है। उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज यानी UPUMS इटावा की तरफ से ग्रुप बी और सी पदों पर भर्ती (UPUMS Group B & C Recruitment) के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 209 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसमें आवेदन ऑनलाइन लिए जा रहे हैं।
UPUMS इटावा की ओर से जारी इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 दिसंबर 2023 से शुरू है। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 10 जनवरी 2024 तक का समय दिया गया है। इस वैकेंसी में जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वो नीचे दिए स्टेप्स से अप्लाई कर सकते हैं।
UP Medical Job के लिए करें अप्लाई-
>> इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upums.ac.in पर जाएं।
>> वेबसाइट की होम पेज पर के लिंक पर क्लिक करें।
>> इसके बाद Employee Corner के लिंक पर जाना होगा।
>> अगले पेज पर UPUMS Etawah Group B & C Various Post Recruitment 2023 Apply Online के लिंक पर क्लिक करें।
>> मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन कर लें।
>> रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
>> आवेदन होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।
मेडिकल कॉलेज में नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए जारी इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को फीस के तौर पर 2360 रुपए जमा करने होंगे। इसके अलावा एससी और एसटी के लिए फीस 1416 रुपए निर्धारित है। फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड में कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल्स
यूपी यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज (UPUMS) की तरफ से जारी इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 209 पदों पर भर्तियां होंगी। इसमें सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट के 19 पदों पर, रिसेप्शनिस्ट के 19 पदों पर, मेडिकल सोशल सर्विस के 12 पदों पर, डाइटिशियन के 4, स्टेनोग्राफर के 20 और लाइब्रेरियन के 4 पदों पर भर्तियां होंगी।
SSC ने जारी की जेई, स्टेनो, SI समेत इन भर्तियों की एग्जाम डेट्स, यहां करें चेक
नॉन टीचिंग स्टाफ की इस वैकेंसी में मेडिकल लैब, टेक्निकल असिस्टेंट और ऑपरेशन थिएटर असिस्सटेंट जैसे पदों पर भर्तियां होंगी। इस वैकेंसी में संबंधित ट्रेड में ग्रेजुएशन की डिग्री रखने वाले उम्मीदवारों को आवेदन का मौका दिया गया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस वैकेंसी के लिए 10 जनवरी 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं। सैलरी और योग्यता की डिटेल के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें।