ब्रिस्बेन। खालिस्तान समर्थकों ने शनिवार को यहां के मशहूर श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर ( Lakshmi Narayan Temple) में तोड़फोड़ की है। यह जानकारी मंदिर के अध्यक्ष सतिंदर शुक्ला ने दी। उन्होंने कहा कि सुबह श्रद्धालु मंदिर में पूजा-पाठ के लिए पहुंचे, इस दौरान उन्होंने देखा कि मंदिर की दीवार को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।
हिंदू ह्यूमन राइट्स की निदेशक सारा गेट्स का कहना है कि सिख फॉर जस्टिस की तर्ज पर इस घृणा अपराध को अंजाम दिया गया है। यह ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले हिंदुओं को डराने के लिए किया गया है।
होली पर सफर होगा सुगम, यूपी को मिली 115 बसों की सौगात
उल्लेखनीय है कि इससे पहले जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के कैरम डाउन इलाका स्थित श्री शिवा विष्णु मंदिर और मिली पार्क इलाके के स्वामीनारायण मंदिर (Lakshmi Narayan Temple) की दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे गए थे। मेलबर्न के इस्कॉन मंदिर में भी तोड़फोड़ की गई थी।