जयपुर। वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) एक बार फिर हादसे का शिकार हो गई। जयपुर-उदयपुर के बीच रविवार से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू होनी है, जिसका शुभारंभ पीएम नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखा कर करेंगे। शुक्रवार को जयपुर-उदयपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल हुआ। इस दौरान एक मवेशी ट्रेन से टकरा गया। ट्रेन से टकराने के बाद मवेशी जान बचा कर भाग गया, लेकिन वंदे भारत ट्रेन के इंजन के फ्रंट नोज पैनल को नुकसान पहुंच गया।
ट्रायल के दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Train) उदयपुर से मावली, चंदेरिया होकर जयपुर गई थी। वापस जब उदयपुर आते समय चित्तौड़ स्टेशन से करीब 2 किलोमीटर पहले एक मवेशी दौड़ता हुआ ट्रैक पर आ गया और ट्रेन से टकरा गया। इसके बाद मवेशी वहां से भाग गया, लेकिन ट्रेन के इंजन के फ्रंट नोज पैनल को नुकसान हो गया।
1 घंटे तक रुकी रही ट्रेन (Vande Bharat Train)
मवेशी के टकराने के बाद ट्रेन करीब 1 घंटे से अधिक समय तक रुकी रही। कर्मचारियों ने फ्रंट नोजल को सही किया। उसके बाद ट्रेन (Vande Bharat Train) को रवाना किया गया, जो कि 10 बजे के करीब वापस उदयपुर पहुंची। इसके बाद रेलवे के अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Train) उदयपुर से जयपुर मार्ग पर चलेगी। जिसका शुभारंभ रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस दौरान उदयपुर रेलवे स्टेशन पर जनप्रतिनिधि, शहर के शीर्ष अधिकारी, स्कूली छात्र और रेलवे स्टाफ भी मोजूद रहेंगे। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी इस कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़ेंगे।