Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वाराणसी नगर निगम को मिला ‘स्टार ऑफ गवर्नेंस-स्कॉच अवार्ड इन म्यूनिसिपल गवर्नेंस’ अवार्ड

Star of Governance

Star of Governance

वाराणसी। वाराणसी नगर निगम ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। शनिवार को स्कॉच स्टेट ऑफ गवर्नेंस रिपोर्ट-2021′ (Star of Governance) में राष्ट्रीय स्तर पर नगर प्रशासन श्रेणी में म्युनिसिपल रैंकिंग-2021 जारी की गई है।

जिसमें वाराणसी नगर को प्रथम स्थान, थाने (महाराष्ट्र) एवं बिधाननगर (पश्चिम बंगाल) संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर एवं वापी (गुजरात) तथा चेन्नई (तमिलनाडु) को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। राष्ट्रीय स्तर पर नगर प्रशासन श्रेणी में शीर्ष स्थान प्राप्त करने के कारण, ‘इंडिया गवर्नेंस फोरम’ में वाराणसी को ‘स्टार ऑफ गवर्नेंस-स्कॉच अवार्ड इन म्यूनिसिपल गवर्नेंस’ से सम्मानित किया गया।

वाराणसी का प्रतिनिधित्व स्मार्ट सिटी के मुख्य महाप्रबंधक डॉ डी. वासुदेवन ने किया। नगर आयुक्त सीईओ वाराणसी स्मार्ट सिटी प्रणय सिंह ने इस उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए इसे काशीवासियों को समर्पित किया और टीम को बधाई दी।

नगर आयुक्त के अनुसार नगर प्रशासन को अक्सर ‘स्थानीय प्रशासन’ के रूप में संदर्भित किया जाता है।

लोकतांत्रिक शब्द भाजपाई शब्दकोष में नहीं : अखिलेश यादव

आम तौर पर अधिकांश नागरिकों के लिए उनके दैनिक जीवन में प्रशासन के साथ पहला संपर्क का स्रोत नगर पालिका, तालुका या नगर निगम ही होता है। सिटी वाराणसी का परचम हर ओर लहराए।

Exit mobile version