उत्तर प्रदेश में वाराणसी के रोहनियां थाने पर शुक्रवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब ‘जन सुनवायी’ के दौरान एक युवक आला अधिकारियों के सामने अचानक अपने गले पर चाकू रख ख़ुदकुशी की धमकी देते हुए हंगामा करने लगा।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रोहनिया क्षेत्र का रहने वाला रामानंद उपाध्याय ने अपनी जमीन पर कथित कब्ज़े की शिकायत पर कार्रवाई की अनदेखी को लेकर अपना रोष प्रकट करने के लिए इस प्रकार की सनसनीखेज हरकत की। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने समय रहते उसे दबोच कर उसका चाकू छीन लिया तथा अनहोनी को टाल दिया।
कंगना रनौत की हवाई यात्रा के दौरान फ्लाइट नियमों का उल्लंघन, इंडिगो से DGCA ने मांगा जवाब
पूछताछ के दौरान रामानंद ने आरोप लगाया कि उसने अपनी जमीन का एक हिस्सा किसी को बेच दिया था, लेकिन स्थानीय दबंग लोग उस जमीन पर कब्जा किये बैठे हैं। इस वजह से उसे जमीन की पूरी कीमत नहीं मिली है। उसका आरोप है कि संबंध में उसने अधिकारियों को भी शिकायत की थी ,लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इससे परेशान होकर उसने वरिष्ठ अधिकारियों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए खुदकुशी करने का नाटक किया था।
उन्होंने बताया कि हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पता चला कि उसने नशे के कारण ऐसी हरकत की ।