देशभर में कोरोना महामारी एक बार फिर बढ़ गई है। वहीं बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun dhawan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भेड़िया’ (bhediya) की शूटिंग को लेकर काफी व्यस्थ चल रहे हैं। बता दे हाल ही में फिल्म का टीजर (bhediya teaser) जारी किया गया था जिसे दर्शकों की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स देखने को मिला।
शूटिंग के दौरान वरुण ने कृति को कहीं अपनी दिल की बात। बता दे इस वक्त वे अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के जीरो में फिल्म की शूटिंग चल रही है। इसी बीच कृति सेनन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वरुण के साथ कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने इस शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है।
एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा कि ‘भेड़िया के लिए जीरो में मेरी शूटिंग की समाप्ति। दिलवाले से लेकर भेड़िया और सभी के बीच दोस्ती के सालों में, हम एक लंबा सफर तय कर चुके हैं, वरूण मैं तुमको मिस करने वाली हूं। हमारे पैक के कप्तान। बाय बाय जीरो।’
शनिवार-रविवार को लगेगा यूपी में लॉकडाउन, सिर्फ जरूरी सेवाएं रहेंगी जारी
वहीं वरुण ने भी कृति के साथ एक खूबसूरत पोस्ट शेयर किया जहां उन्होंने एक्ट्रेस की जमकर तरीफ की। वरुण ने लिखा कि “क्या लगती है, हई रब्बा। बहुत मजा आया आपके साथ। भेड़िया की शूटिंग समाप्त। अब हम जीरो को बाय कह रहे हैं। दोनों को मिस करूंगा।’