नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन अन्य स्टार्स की तरह काम पर लौटने का प्लान बना रहे हैं। ऐसे में देश में फैले कोरोना के मद्देनजर शूटिंग से पहले उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया है। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ शेयर की है। वरुण धवन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह पीपीई पहने स्वास्थ्यकर्मी के साथ नजर आ रहे हैं।
फोटो के अलावा वरुण ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें वह कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल देते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘सभी एहतियातों के साथ काम पर लौट रहा हूं। दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी। सभी मेडिकल पर्सनल को मेरा धन्यवाद।’ टेस्ट के बाद वरुण रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रहे हैं। वरुण की इस पोस्ट पर फैन्स कमेंट करते हुए उनके इस कदम की सराहना कर रहे हैं और सलामती की दुआ मांग रहे हैं।