भारतीय टीम के दिगाज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। वे अक्सर फैंस के लिए अपनी तस्वीरें और वर्कआउट पोस्ट करते रहते हैं। अभी हाल ही में हुए आईपीएल मैच में उन्होंने जबरदस्त खेल दिखाया। अभी वे आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए अभ्यास में लगे हुए हैं। जिसके चलते वे सोशल मीडिया पर कई वीडियो साझा किये हैं। इसमें वह अपने को फिट रखने का प्रयास कर रहे हैं। जडेजा ने इस दौरान अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर घोड़े के साथ तीन तस्वीरें भी भेजी हैं।
जिसमें उन्होंने सोशल मीडिया पर इसे 22 एकड़ का एंटरटेनर बताकर पेश किया है। जडेजा ने लिखा, ’22 एकड़ एंटरटेनर।’ जडेजा के इस पोस्ट से इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भी प्रभावित हुए बिना नहीं रह पाये हैं। इसपर प्रतिक्रिया करते हुए वान ने भी दिल वाले तीन इमोजी बनाकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
विराट का साथ देने मैदान में आए पाकिस्तानी क्रिकेटर सलमान बट्ट
बता दे जडेजा को हाल ही में इंग्लैंड दौरे के लिए चयनित टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड में खेली जाने वाली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भी टीम इंडिया में जगह मिली है। भारतीय टीम टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने के बाद मेजबान इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।