मीरजापुर। चुनार कोतवाली अंतर्गत कैलहट इलाके में भरेहटा गांव के समीप बुधवार की भोर वाराणसी-मीरजापुर हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर (Vehicle crushed ) से सड़क पर सो रहे दो किशोरों की मौत हो गई। दोनों भरेहटा स्थित ढाबे पर काम करते थे। घटना की सूचना होटल मालिक ने चुनार पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेजा और मृतक के परिवार को घटना की सूचना दी।
चंदौली के बलुआ महरौरा गांव निवासी पवन (17) पुत्र रमेश व अहरौरा थाना क्षेत्र के वनइमिलिया निवासी धीरज (16) पुत्र राजकुमार भरेहटा स्थित एक ढाबे पर काम करते थे। बता दें कि वाराणसी-मीरजापुर हाईवे नम्बर सात के चौड़ीकरण का काम चल रहा है। ऐसे में जमुई से वाराणसी की ओर जाने वाली बाई पटरी पर वाहनों का आवागमन बंद है।
तनुश्री दत्ता की कार का हुआ ब्रेक फेल, एक्ट्रेस का हुआ ये हाल
दोनों मृतक काम निपटाने के बाद रात को होटल की छत पर सोते थे, लेकिन मंगलवार की रात दोनों ढाबे के सामने खाली सड़क पर बिस्तर लगाकर सो गए। इस बीच कोई अज्ञात वाहन चालक रास्ता भूलकर खाली सड़क पर चला गया और दोनों किशोर वाहन की चपेट (Vehicle crushed ) में आ गए। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
सुबह दोनो जब वापस होटल नहीं आए तो दोनों को बुलाने जब होटल मालिक मौके पर गए तो बुरी तरह कुचले शव को देख पुलिस को सूचना दी। दोनों मृतकों के पिता ने चुनार कोतवाली में तहरीर दी।