बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की एक बार फिर तबियत खराब। 98 साल के एक्टर की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। दिलीप कुमार (Dilip Kumar) को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में आज सुबह भर्ती किया गया है। खबर है कि दिलीप कुमार को फेफड़े में संक्रमण के चलते आज सुबह हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया।
फिलहाल अभी अभिनेता की हालत स्थिर बताई जा रही है। बता दें इसी महीने के शुरुआत में दिलीप कुमार को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तबियत में सुधार आने के बाद दिलीप कुमार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी।
एसएस राजामौली फिल्म ‘आरआरआर’ का ट्रैफिक पुलिस ने बनाया मजाक…
बता दें कि दिलीप को द्विपक्षीय प्ल्युरल एफफ्यूजन का पता चला था जिसके बाद बुधवार को उनके फेफड़ों से पानी निकालने के लिए एक प्रक्रिया पूरी की गई। उनके फेफड़ों से 350 मिली लीटर पानी निकाला गया था। डॉक्टर नितिन गोखले और डॉ. जलील पारकर की देखरेख में ये सर्जरी की गई थी।