नई दिल्ली| भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में लंबे समय तक राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी टीम के लिए खेले हैं। रहाणे राजस्थान रॉयल्स के कप्तान भी रह चुके हैं, जबकि आने वाले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते नजर आएंगे। रहाणे का मानना है कि आईपीएल का 13वां सीजन उनके लिए नई शुरुआत जैसा है।
View this post on Instagram
New beginnings for me in the @ipl this year. Looking forward to the season @delhicapitals #ipl2020
रहाणे को पिछले साल नवंबर में दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में शामिल किया था। रहाणे राजस्थान रॉयल्स के लिए 2011 से खेलते थे और वो राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। रहाणे इससे पहले मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए खेल चुके हैं और दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल की उनकी चौथी टीम है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर कहा, ‘इस साल का आईपीएल मेरे लिए नई शुरुआत है। मैं इस सीजन के लिए काफी उत्साहित हूं।’
जूते और पानी लेकर मैदान पर पहुंचे सरफराज अहमद
उन्होंने हाल ही में कहा था खिलाड़ी आईपीएल के लिए युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) पहुंचने के साथ ही दो-तीन दिन में कोरोना प्रोटोकॉल में ढल जाएंगे। गौरतलब है कि आईपीएल का आयोजन इस साल 19 सितंबर से 10 नवम्बर तक यूएई में होना है। रहाणे ने कहा, ‘हम आईपीएल फैन्स को मिस करेंगे। वे हमारे लिए सबकुछ हैं। जब वे स्टेडियम में आकर हमारा समर्थन करते हैं इससे अच्छा लगता है औऱ हमें प्रेरणा मिलती है।’