Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान शातिर अपराधी घायल, हत्या के मामले में था वांछित

prayagraj police encounter

prayagraj police encounter

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में यमुनापार के नैनी कोतवाली क्षेत्र के अरैल बांध रोड पर गुरुवार की रात करीब 9 बजे पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गयी।

जानकारी के मुताबिक गुरुवार की रात नैनी पुलिस और एसओजी टीम गश्त पर थी। पुलिस को सूचना मिली कि पुराने पुल की ओर से दो बदमाश बाइक से जा रहे हैं। पुलिस और एसओजी टीम ने बदमाशों का पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर दो राउंड फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस ने बचाव के लिए गोली चला दी जिसमें एक बदमाश के बाएं पैर में गोली लग गयी और वह गिर पड़ा जबकि दूसरा भागने में कामयाब रहा।

सरेराह बदमाशों ने गोली मारकर की युवक हत्या, आरोपी फरार, दो संदिग्ध हिरासत में

एसओजी टीम ने सूचना आलाधिकारियों को दी। जिसके बाद मौके पर एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित, सीओ करछना राकेश शुक्ला, डिप्टी एसपी शुभम तोड़ी, एसपी क्राइम आशुतोष मिश्रा फोर्स के साथ पहुंच गए। अधिकारियों ने घायल बदमाश को अस्पताल भेज दिया।

एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित ने बताया कि कौंधियारा में बुधवार को हुए मुठभेड़ के दौरान बदमाश सलमान का साथी अशोक पासी पुत्र परसू निवासी मेजा बठिंडा फरार हो गया था। पुलिस को सूचना मिली थी कि वो पुराने पुल की तरफ जा रहा है। इसके बाद पुलिस टीम ने पीछाकर दौड़ाया। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है जिसे अस्पताल भेजा गया है। इसके पास से 315 का एक तमंचा और दो कारतूस मिला है। इसका एक साथी भागने में कामयाब रहा।

Exit mobile version