उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के पचोखरा के धर्मपुर गांव के पास से मुठभेड के दौरान एक शातिर हिस्ट्रीशीटर अपराधी को आज गिरफ्तार किया ।
पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया उसे जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया। जहां उसका उपचार किया गया जा रहा है। यह अपराधी पेशी के दौरान फरार हुआ था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने यहां कहा कि करीब तीन माह पहले ऋषिपाल यादव नामक हिस्ट्रीशीटर न्यायालय में पेशी के दौरान पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था। उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। आज मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई हिस्ट्रीशीटर सिरसागंज से आगरा की तरफ जा रहा है।
BJP का दामन थामने वाली सोनाली गुहा ने कहा- ‘दीदी’ के बिना नहीं रह सकती
सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की । अपराधी मोटरसाइकिल से जाता दिखाई दिया, घेराबंदी होते ही इसने फायरिंग शुरू कर दी। जबावी फायरिंग में पुलिस की गोली से घायल हो गया । उसके पास से एक मोटरसाइकिल , एक तमंचा, तीन कारतूस, दो खोखा कारतूस बरामद हुये हैं।