लखीमपुर-खीरी के निघासन थाना क्षेत्र के ग्राम पढुआ में ग्रामीणों एवं पुलिस टीम पर हमला करने वाले शातिर अपराधी तौकीर उर्फ मिर्ची को पुलिस ने देर रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने बताया कि 24 मई को शातिर बदमाश तौकीर उर्फ मिर्ची की सूचना पर निघासन थाना क्षेत्र के ग्राम पढुआ में पुलिस टीम पहुंची। बदमाश तौकीर ने पुलिस टीम व ग्रामीणों पर फायरिंग कर वहां से भाग निकला था। इसके बाद से सर्विलांस, स्वॉट टीम टीमें उसकी तलाश में लगी थी। देर रात उसकी निघासन थाना क्षेत्र के ही एक गांव दुलही के पास छिपे होने की सूचना मिली।
पुलिस की टीमें गांव को चारों तरफ से घेरकर बदमाश को आत्मसमर्पण के लिए कहा। लेकिन बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरु कर दी। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में बदमाश तौकीर घायल हो गया। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बदमाश के पास से 12 बोर का तमंचा व मय छह जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस पूरे मामले की कार्रवाई में जुटी हुई है।