उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर पुलिस ने आज मीरापुर इलाके में मुठभेड़ के दौरान फरार चल रहा बदमाश घायल हो गया,जिसे गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका साथी फरार हो गया।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मीरापुर पुलिस ने सूचना के आधार पर खतौली रोड़ कुतुबपुर झाल के पास चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया । खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी , पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में रियासत नामक बदमाश घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका साथी बदमाश मौके से फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से चोरी के चांदी के आभूषण, एक तमंचा , कुछ कारतूस बरामद किए। घायल बदमाश को अस्पताल भेज दिया।
मामूली कहासुनी के बाद दबंगों ने छात्र को पीटा, FIR दर्ज
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध जिले के विभिन्न थानो में हत्या का प्रयास, डकैती, लूट, चोरी, सीएस एक्ट, गुण्डा एक्ट, आम्र्स एक्ट आदि के लगभग 24 अभियोग पंजीकृत हैं, गिरफ्तार बदमाश मीरापुरा थाने पर दर्ज मामले में वाछिंत चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे, बरामद माल चोरी की घटना से सम्बन्धित है।