लखनऊ। आलमबाग बस स्टैण्ड (Alambagh bus stand) पर एक युवक की पिटाई का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो को डेढ़ वर्ष पुराना बताया जा रहा है, जिसको लेकर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।
आलमबाग थाना प्रभारी धनंजय सिंह ने बताया कि सोमवार को एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से सार्वजनिक हुआ। वीडियो की जांच की गई तो पता चला कि आलमबाग बस स्टैंड का है। यह वीडियो काफी पुराना बताया जा रहा है। वीडियो का पुलिस ने संज्ञान में लेकर जांच शुरू की।
इस प्रकरण को लेकर आलमबाग बस स्टैण्ड की केंद्र प्रभारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि यह वीडियो तकरीबन डेढ़ साल पुराना और होली त्योहार के दरमियान का है।
ऊर्जा मंत्री बोले- किसानों का 50 प्रतिशत बिजली बिल माफ करने पर चरणबद्ध तरीके से हो रहा काम
होली के आसपास एक युवक ने उनके कक्ष में आकर अभद्रता की थी। उसके द्वारा हाथापाई करने पर बचाव किया था। यह वीडियो क्यों और किस कारण वायरल की गई है, इसके संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि वायरल हुए वीडियो की गंभीरता जांच की जा रही है जो तथ्य सामने आयेगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।