पर्थ। ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप खेल रहे विराट कोहली (Virat Kohli) के होटल रूम में ‘घुसपैठ’ की खबर सामने आई है। इसने क्रिकेट जगत को सकते में डाल दिया है। कोहली ने खुद इस वीडियो को शेयर किया और कहा कि यह सही नहीं है। टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2022 में अपना पिछला मैच साउथ अफ्रीका से हार गई है। अब उसके लिए बाकी दोनों मैच काफी अहम हैं। ऐसे में कोहली का परेशान होना टीम के लिए भी अच्छा संकेत नहीं माना जा सकता।
कोहली ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं समझ सकता हूं कि फैन्स अपने फेवरेट प्लेयर्स को देखकर खुश और उत्साहित हो जाते हैं। उनसे मिलने के लिए भी काफी उत्साहित होते हैं। मैंने भी हमेशा उन्हें सराहा है।’
View this post on Instagram
उन्होंने आगे लिखा, ‘मगर यह वीडियो डराने वाला है। इसने मुझे अपनी प्राइवेसी को लेकर झिंझोड़ दिया है। यदि मैं अपने होटल के रूम में गोपनीयता नहीं रख सकता, तो वास्तव में किसी भी दूसरी जगह की अपेक्षा कैसे कर सकता हूं? मैं इस तरह की कट्टरता और किसी की निजता में घुसपैठ से ठीक महसूस नहीं कर रहा हूं। कृपया लोगों को प्राइवेसी का ध्यान रखें और उसे मनोरंजन की चीज ना समझें।’
CSIR UGC NET का रिजल्ट जारी, यहां से करें डाउनलोड
बता दें कि कोहली (Virat Kohli) अभी पर्थ के होटल में ठहरे हुए हैं। यहां टीम इंडिया ने रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच खेला है। ऐसा माना जा रहा है कि यह वीडियो इसी होटल के रूम का है। यह किसी होटल स्टाफ ने ही बनाया होगा। वीडियो लीक होने पर कोहली ने खुद इसे अपने इंस्टाग्राम से शेयर किया और नाराजगी जताई है। वैसे टीम इंडिया को अब अपना चौथा मैच एडिलेड में 2 नवंबर को खेलना है। यह मैच बांग्लादेश से होगा। ऐसे में टीम इंडिया अब एडिलेड के लिए रवाना होगी।