Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सपा नेता के घर पर विजिलेंस का छापा, आय से अधिक संपत्ति के मामले में हुई कार्रवाई

Mukesh Srivastava

Mukesh Srivastava

बहराइच। आय से अधिक संपत्ति के मामले में समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव (Mukesh Srivastava) के ठिकानों पर छापेमारी की गई है। विजिलेंस की तीन टीमों ने बहराइच और पयागपुर में मुकेश श्रीवास्तव के आवास और उनकी फर्म के ठिकानों पर की छापेमारी की है। विजिलेंस की टीमों ने पयागपुर स्थित मुकेश श्रीवास्तव के पैतृक आवास, बहराइच के आवास, बहराइच जिला अस्पताल के सामने स्थित मेडिसिन मार्केट में मेडिसिन सप्लाई के प्रतिष्ठान पर छापेमारी की। छापे के दौरान कई बेनामी संपत्तियों के भी महत्वपूर्ण दस्तावेज विजिलेंस की टीमों को मिले हैं।

दो दर्जन फर्मों की मिली जानकारी

आरपी ग्रुप/सृष्टि एंटरप्राइजेज/ हिंदुस्तान ड्रग्स/ यूपी ड्रग्स/ अमन कॉरपोरेशन/ इंडियन ड्रग्स/ श्री बालाजी जनरल सप्लायर/ लखनऊ मेडिकल एजेंसी सहित लगभग दो दर्जन फर्म के बारे में विजिलेंस को यहां से जानकारी मिली है। सामने आया है कि, इन्ही फर्मों के नाम से दवा सप्लाई होती थी।

विजिलेंस टीम को मिले हैं कई जरूरी दस्तावेज

विजिलेंस की टीमों को मौके से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और कई pen drive, hard disk, भी मिले हैं। विजिलेंस ने खुली जांच के बाद बहराइच के सपा नेता मुकेश श्रीवास्तव और उनकी पत्नी पर आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया था। केस दर्ज होने के बाद विजिलेंस की टीमों ने शुरू की छापेमारी शुरू की थी।

जेल भी जा चुके हैं पूर्व विधायक

बता दें कि, घंटों चली छापेमारी के बाद विजिलेंस टीम जरूरी दस्तावेज अपने साथ लखनऊ ले गई। मुकेश श्रीवास्तव कांग्रेस के टिकट पर साल 2012 में पयागपुर सीट जीते थे और विधायक बने थे। मौजूदा दौर में मुकेश श्रीवास्तव (Mukesh Srivastava) समाजवादी पार्टी के सक्रिय सदस्य हैं।

मध्य कनाडा में गोलीबारी में तीन की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

सपा नेता के खिलाफ सीबीआई ने एनआरएचएम घोटाले में मुकदमा दर्ज किया था। एनआरएचएम घोटाले में सीबीआई ने मुकेश श्रीवास्तव, उनके भाई और पत्नी पूजा श्रीवास्तव को आरोपी बनाया है। मामले में मुकेश श्रीवास्तव पत्नी पूजा श्रीवास्तव समेत जेल भी जा चुके हैं।

Exit mobile version