नई दिल्ली। घरेलू एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 20 फरवरी से शुरू हो रही है। सभी टीमों को अपने सम्बन्धित स्थलों पर 13 फरवरी तक पहुंचने के लिए कहा गया है, ताकि उनका छह दिन का क्वारंटीन शुरू हो सके।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने राज्य संघों को पत्र लिखकर बताया है कि विजय हजारे ट्रॉफी 20 फरवरी से शुरू हो रही है। विजय हजारे के लीग मैच 20 फरवरी से एक मार्च तक होंगे। नॉकआउट आठ मार्च से शुरू होंगे, लेकिन इससे पहले टेस्टिंग का एक और दौर होगा। सेमीफाइनल 11 मार्च को होंगे और फाइनल 14 मार्च को खेला जाएगा। नॉकआउट के स्थलों की घोषणा बाद में की जायेगी। कर्नाटक विजय हजारे का गत चैंपियन है।
उत्तराखंड में ग्लेशियर फटा : सीएम योगी ने गंगा किनारे बसे जिलों के डीएम-एसपी को किया अलर्ट
दिल्ली को विजय हजारे ट्रॉफी में मुश्किल ग्रुप मिला है। दिल्ली के एलीट डी ग्रुप में मुंबई, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और पुडुचेरी जैसी टीमें हैं जिसमें पुड्डुचेरी को छोड़कर बाकी टीमें काफी मजबूत हैं और क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के लिए दिल्ली को ग्रुप में शीर्ष पर आना होगा जो काफी मुश्किल काम है।
दिल्ली ने हाल में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था लेकिन अच्छी शुरुआत के बाद टीम लड़खड़ा गयी और नॉक आउट दौर तक नहीं पहुंच पायी। दिल्ली ने अपने पहले मैच में मुंबई को 76 रन से हराया और फिर आंध्र को छह विकेट से पराजित किया।
दिल्ली को फिर केरल से छह विकेट से और हरियाणा से पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली ने अपने आखिरी मैच में पुड्डुचेरी को 110 रन से हराया लेकिन वह अपने एलीट ग्रुप ई में हरियाणा के बाद दूसरे स्थान पर रही और क्वार्टरफाइनल में नहीं पहुंच पायी।