Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

विकास सिंह बोले- सुशांत की जिंदगी में रिया की एंट्री के बाद उनकी मानसिक स्थिति हुई खराब

विकास सिंह Vikas Singh

विकास सिंह

नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता के वकील विकास सिंह ने बुधवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि रिया के सुशांत की जिंदगी में आने के बाद ही एक्टर की मानसिक स्थिति खराब हुई।

वकील विकास सिंह ने कहा कि कुछ मीडिया में एक्टर के परिवार को बदनाम करने के लिए कैंपेन चलाया जा रहा है। इससे आरोपी रिया को फायदा पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने झूठी खबर चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

विकास सिंह ने बताया कि सुशांत की तीनों बहनों ने मुझसे बात की है। उन्होंने कहा कि दिवंगत अभिनेता के परिवार को नहीं पता था कि उनका इलाज जारी है। सुशांत के परिवार को उनकी दवाईयों की जानकारी नहीं थी। इसके साथ ही सुशांत की तीनों बहनों के खिलाफ जो कैंपेन चलाया जा रहा है, उससे भी वह सभी दुखी हैं। सभी से निवेदन है कि झूठ फैलाकर तनाव न बढ़ाएं।

एनडीए में जीतन राम मांझी की एंट्री, लोक जनशक्ति पार्टी उठा सकती है ये बड़ा कदम

विकास सिंह ने आगे कहा कि सुशांत की 2019 के पहले तक मानसिक स्थिति एक दम सही थी। रिया के आने के बाद ही सुशांत की मानसिक हालत बिगड़नी शुरू हुई।  विकास सिंह ने ये भी बताया कि सुशांत के परिवार का कहना है कि दिवंगत अभिनेता के बारे में कोई भी फिल्म या वेब सीरीज आदि न बनाएं। सुशांत से जुड़ी कोई भी फिल्म या सीरीज के लिए दिवंगत अभिनेता के पिता केके सिंह से लिखित इजाजत लेनी पड़ेगी।

सुशांत की बहन द्वारा उन्हें दवाइयों के वाट्सएप चैट्स के बारे में  विकास सिंह ने कहा कि आठ जून को सुशांत ने अपनी बहन को फोन किया था और अपनी घबराहट (एनजाइटी) के बारे में बताया। ऐसे में बहन ने उन दवाइयों के बारे में सुशांत को बताया जो वह खुद लेती हैं।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने ढूढ़ी कोरोना महामारी की काट, डिजिटल मोड में कराएगा परीक्षा

विकास सिंह ने कहा कि ऐसी भी बातें उठ रही थीं कि सुशांत सिंह राजपूत की एक लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी थी, जिसके मुताबिक अगर सुशांत आत्महत्या करते हैं तो उसका पैसा उनके परिवार को नहीं मिलेगी। ये खबरें पूरी तरह से झूठ है, सुशांत के पास ऐसी कोई भी पॉलिसी नहीं थी।

‘फूट डालो राज करो’ नीति से कांग्रेस पहले भी जीती और अब भी जीतेगी ‘

विकास सिंह ने बिना नाम लिए कुछ मीडिया हाउस पर भी निशाना साधते हुए कहा, ‘कुछ मीडिया हाउस अपने मन से कई कहानियां चला रहे हैं। अभी तक हमने किसी पर भी ऐसा कोई भी एक्शन नहीं लिया है। लेकिन अब इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद भी अगर ऐसा होता है तो उनके खिलाफ हमें कार्रवाई करनी पड़ेगी।

Exit mobile version