Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नेपोटिज्म पर विक्रम भट्ट ने किया आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का बचाव

Vikram Bhatt Alia Bhatt Ranbir Kapoor

विक्रम भट्ट आलिया भट्ट रणबीर कपूर

नई दिल्ली| बॉलीवुड फिल्ममेकर विक्रीम भट्ट हाल ही में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के बचाव में उतरे हैं। दरअसल, उन्होंने नेपोटिज्म को लेकर बयान दिया है। सोशल मीडिया पर अकसर आलिया और रणबीर को नेपोटिज्म मामले में घसाटी जाता रहा है।

पूनम पांडे ने पति सैम पर लगाया शारीरिक उत्पीड़न, धमकी देने और मारपीट का आरोप

इसपर विक्रम भट्ट ने कहा कि ऑडियंस ने दोनों को स्टार बनाया है, उनके पिता ने नहीं। एक इंटरव्यू में विक्रम भट्ट ने कहा, ‘अगर ऑडियंस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के काम की सराहना नहीं करती तो वे दोनों आज स्टार्स नहीं होते। उनके पिता ने नहीं दर्शकों ने दोनों को स्टार बनाया है।’

विक्रम भट्ट आगे कहते हैं, ‘कई एक्टर्स और डायरेक्टर्स इंडस्ट्री में ऐसे हैं जिनके फिल्मी बैकग्राउंड को देखते हुए उन्हें काम मिला है। लेकिन ऑडियंस ने उनका काम पसंद नहीं किया और उन्हें रिजेक्ट कर दिया। बाकी के बेकार के मुद्दों के साथ नेपोटिज्म पर भी बेकार की चर्चा हो रही है।’

जया साहा की हुई थी 5 जून को सुशांत से फिल्म प्रोजेक्ट को लेकर बात

फिल्म राज के डायरेक्टर ने उदाहरण देते हुए कहा कि फिल्म पल पल दिल के पास में सनी देओल के बेटे करण देओल को लॉन्च किया गया। अगर सनी देओल ने अपने बेटे को स्टार बनाया होता तो उनकी पहली ही फिल्म फ्लॉप न होती।

Exit mobile version