Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डेढ़ किलो सोने के बिस्कुट व 25 लाख नकद लेकर ग्राम प्रधान फरार

Private Part

Miscreants cut the private part of child

झांसी जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में ग्राम प्रधान के अपहरण के मामले ने नया मोड़ लिया है। ग्राम प्रधान का अपहरण नहीं बल्कि उसने अपने मिलने वालों के घर से 25 लाख रुपए नगद और डेढ़ किलो सोना चोरी किया था। जिसकी जानकारी होने पर पुलिस ने ग्राम प्रधान और उसके भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

मालूम हो कि विगत दिवस झांसी जिले में प्रेमनगर थानान्तर्गत ग्राम बलौरा में रहने वाली सुरभि राय ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर अपने पति संतोष राय के अपहरण होने शिकायत करते हुए न्याय मांगा था। पुलिस ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए छानबीन शुरू की।

छानबीन में जो मामला सामने आया उसे जानकर पुलिस आश्चर्य में पड़ गई कि यह मामला अपहरण नहीं बल्कि चोरी का है। पुलिस के अनुसार ग्राम बलौरा में रहने वाली श्रीमती नीता राय ने शिकायत करते हुए बताया कि उनका जेठ जनपद जालौन में पार्टनरी में बालू घाट लिए हैं, जिसे उसका बेटा शिवम राय देखता है। 30 जून 2021 को बालू घाट बंद हो गया था, जिस कारण उसका बेटा घाट से 25 लाख रुपए नगद लेकर घर आ गया था। उक्त रकम सभी पार्टनरों में आपस में बंटनी थी, लेकिन किसी कारण ऐसा नहीं हो सका और वह रकम घर में रखी थी। इसके अलावा उनके घर में ससुर द्वारा दिया गया लगभग डेढ़ किलो सोने का बिस्कुट रखा हुआ था।

सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

महिला ने बताया कि गांव में रहने के कारण उसके परिवार के ग्राम प्रधान संतोष राय से अच्छे सम्बंध थे। जिस कारण 10 जुलाई 2021 को आवश्यकता पड़ने पर संतोष राय उसके बेटे से तीन लाख रुपए उधार लिए थे, जिसे उसने 22 जून को वापस कर दिया। इसके बाद 23 जून को संतोष राय अपने बच्चों के साथ उसके घर आया था। कुछ समय बाद संतोष राय का भाई अरविन्द राय भी उसके घर आया और बोला कि उसके घर पर कोई तांत्रिक आया है। वह चलकर उसे दिखा लें। क्योंकि वह बीमार रहती हैं। दोनों के इरादों से अनभिज्ञ होकर वह विश्वास में आ गई और संतोष को अपने घर पर अकेला छोड़कर अरविन्द के साथ उसके घर चल गई। घर पहुंचने पर पता चला कि कोई भी तांत्रिक नहीं आया।

इस पर अरविंद ने फिर धोखा देते हुए कहा कि तांत्रिक मुर्गी फार्म में होंगा, जिस पर वह वहां चला और लगभग आधा घंटे बाद लौटकर आया। वापस आने पर उसने बताया कि तांत्रिक नहीं आया है वह चला गया। इसके बाद वह उसे घर पर छोड़ने आया। घर छोड़ने के बाद संतोष और अरविन्द राय वापस अपने घर चले गए। अचानक उसे शक हुआ और उसने अपने घर को सही प्रकार से चेक किया। जिस पर पता चला कि घर से 25 लाख रुपए नगद और डेढ़ किलो सोना गायब था। उसने सीसीटीवी कैमरे देखे, जिसमें ग्राम प्रधान संतोष राय आते-जाते हुए नजर आया।

सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

इस बाबत एसएसपी शिव हरी मीणा का कहना है कि नीता राय की शिकायत के अनुसार आरोपी संतोष राय और अरविन्द राय के खिलाफ सम्बधित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं। आरोपी जल्द सलाखों के पीछे होंगे।

Exit mobile version