फर्रुखाबाद। थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र में ग्राम प्रधान ने गुरुवार को सफाई कर्मचारी की पिटाई कर दी।विरोध करने पर प्रधान ने सफाई कर्म चारी को तमंचा दिखा खदेड़ दिया।प्रधान द्वारा सफाई कर्मचारी की पिटाई कर अवैध शस्त्र से खदेड़े जाने की घटना से सफाई कर्मचारियों में जबरदस्त रोष व्याप्त हो गया है। इंस्पेक्टर ने रिपोर्ट की जांच चौकी इंचार्ज को सौंपी।
नीबकरोरी चौकी इंचार्ज मोहित मिश्रा मामले की जांच पड़ताल करने गांव गए। ग्राम सिठऊपुर निवासी सफाई कर्मचारी इंद्रपाल ने कर्मचारी नेताओं के साथ कोतवाली जाकर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए इंस्पेक्टर को तहरीर दी है।
ब्लॉक अध्यक्ष विकास मराल एवं जिला महामंत्री अरविंद सिंह आदि कर्मचारी कोतवाली मोहम्मदाबाद गए थे। इंद्रपाल ने तहरीर में कहा है कि मै ग्राम सिठऊपुर में सफाई कर्मचारी पद पर तैनात है। आज सफाई करने गांव गया। ग्राम प्रधान लंबे अरसे से मुझसे रुपयों की मांग कर रहे थे ।उन्होंने 15 नवंबर को कार्य करते समय कहा था कि यदि पैसे नहीं दे सकते हो तो यहां पर कार्य करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
आज कार्य करते समय प्रधान राजवीर मेरे साथ गाली-गलौज करने लगे । मेरे द्वारा विरोध करने पर गाली गलौज करने के साथ ही पिटाई शुरू कर दी। प्रधान मुझे जान से मारने के लिए अवैध शस्त्र लेकर पीछे दौड़े मैंने किसी तरह गांव में छिपकर जान बचाई। अपने साथियों को सूचना दी। उनके आने पर साथी कर्मचारियों ने जब प्रधान से बातचीत की तो प्रधान द्वारा कहा गया कि मैं इसे प्रतिदिन ऐसे ही मारूंगा। तब उसने यहां से स्थानांतरण कराने की बात कही।
तभी प्रधान ने कहा कि गांव में जो भी कर्मचारी आएगा, उसको इसी तरह रोज मारूंगा। तुम्हारी औकात क्या है तुम 30 हजार के नौकर हो । मैं 50 हजार का रोज दांव लगता हूं।
इंस्पेक्टर दिलीप कुमार बिंद ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। गुण-दोष के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।