Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नूंह हिंसा के 5 वॉन्टेड आरोपियों को गांव वालों ने किया पुलिस के हवाले, अबतक 264 गिरफ्तार

Nuh Violence

Nuh Violence

नूंह। हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को हुई हिंसा (Nuh Violence)के आरोपियों की धरपकड़ जारी है। आरोपियों की गिरफ्तारी में स्थानीय लोग भी पुलिस की मदद कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ सिंगार गांव में देखने को मिला, जहां स्थानीय लोगों ने हिंसा के 5 वॉन्टेड आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस के मुताबिक, नूंह में हिंसा (Nuh Violence) को लेकर 60 FIR दर्ज की गई हैं। अब तक 264 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के लिए 11 लोगों पर केस दर्ज किया गया है, जबकि एक को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश लगातार जारी है।

पुलिस ने बताया कि रविवार रात को सिंगार के पूर्व सरपंच हनीफ, अल्ताफ, इब्राहिम चौधरी, तय्यब, पूर्व चेयरमैन, सकीट और अन्य ग्रामीण बिछोर थाने पहुंचे, जहां उन्होंने जुबेर, सलमान, अंसार, रफीक और अबू बकर नाम के पांच आरोपियों को पुलिस को सौंप दिया।

दरअसल, जिला कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा ने पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया के साथ 262 गांवों के प्रमुख लोगों के साथ शांति बनाए रखने और यह सुनिश्चित करने के लिए बैठकें की हैं। उन्होंने अपील की कि आरोपी पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दें।

शोभायात्रा पर पथराव के बाद फैली थी हिंसा (Nuh Violence)

– हरियाणा के मेवात-नूंह में 31 जुलाई को बृजमंडल यात्रा निकाली गई थी। इसी दौरान यात्रा पर पथराव हो गया था। देखते ही देखते यह दो समुदायों में हिंसा में बदल गई। सैकड़ों कारों को आग लगा दी गई। साइबर थाने पर भी हमला किया गया। उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों पर भी हमला किया था। नूंह के बाद सोहना में भी पथराव और फायरिंग हुई। वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया।

– इसके बाद हिंसा की आग नूंह से फरीदाबाद-गुरुग्राम तक फैल गई। नूंह हिंसा में दो होमगार्ड समेत 6 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद नूंह, फरीदाबाद, पलवल समेत कई जगहों पर इंटरनेट बंद कर दिया गया था। इसके अलावा नूंह में कर्फ्यू लगाया गया था। हरियाणा में हिंसा को लेकर 142 FIR दर्ज की गई हैं। जबकि 312 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अकेले गुरुग्राम में हिंसा को लेकर 37 मामले दर्ज किए गए हैं। अब तक 70 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

भारत को बड़ा झटका, 26/11 हमले के आरोपी राणा के प्रत्यर्पण पर अमेरिका ने लगाई रोक

– नूंह में हिंसा के बाद 700 से ज्यादा अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर एक्शन हुआ हैं। इनमें से कई ऐसी संपत्तियां भी हैं, जिनका इस्तेमाल पत्थरबाजी के लिए हुआ था। हालांकि, अब पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी।

Exit mobile version