Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चोरी के इरादे से घुसे चोरों को ग्रामीणों ने बांध कर पीटा, पुलिस ने भेजा जेल

arrested

arrested

आगरा जनपद में बुधवार को थाना खंदौली के बलदाऊ कॉलोनी में रह रहे ठेकेदार के घर में चोरी करने घुसे चार चोरों को लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के सामने बांधकर पीटा। पुलिस चारों चोरों को लेकर थाने पहुंची और उनके खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया।

नाऊ की सराय के पास बल्देव कॉलोनी है। यहां पीडब्यूडी के ठेकेदार रहते हैं। कॉलोनी में रोजाना चोरियां हो रही थी। लॉकडाउन होने के बाद भी चोर कॉलोनी में चोरी करने आ रहे थे। चोरों के पकड़ने के लिए कॉलोनियों के लोगों ने रात को गश्त करना शुरू कर दिया।

बंगाल में राजनीतिक हिंसा का दौर जारी, TMC समर्थक महिलाओं पर कर रहे हमले

रात को करीब चार चोर मेरे घर में घुस आए। चोरों को पकड़ने के लिए पहले घरों में सो रहे लोगों को फोन करके जगाया। घर में घुसे चोरों को चारों ओर से घेर लिया। उन्हें बाहर निकलने को कहा। जैसे ही चोर बाहर निकले सभी को पकड़ लिया।

पुलिस को सूचना दी। मौके पर थाना खंदौली के प्रभारी निरीक्षक पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। चारों चोरों को थाने ले आए। थाना प्रभारी निरीक्षक खंदौली ने बताया चोरों के साथ लोगों ने मारपीट नहीं है। उनसे चोरी का समान मिला है। उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।

Exit mobile version