Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की मां विमला प्रसाद का निधन, अंतिम संस्‍कार कल

ravishankarprasad

ravishankarprasad

पटना: केंद्रीय कानून मंत्री और पटना साहिब लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद रविशंकर प्रसाद की मां विमला प्रसाद का गुरुवार देर रात निधन हो गया। उन्‍होंने पटना के पारस अस्‍पताल में आखिरी सांस ली। उनका अंतिम संस्कार शनिवार को पटना के गंगा तट पर किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री की मां के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार सहित अनेक नेताओं ने अपनी संवेदना जताई है।

पाकिस्तान: चीनी नागरिक को शोरूम से खींचकर बाहर ले गए, गोलियां दागीं

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने शोक संदेश में कहा है कि स्वर्गीय विमला प्रसाद एक उर्जावान ओर मिलनसार सामाजिक महिला थीं। उनके निधन से सामाजिक क्षेत्र को अपूर्णीय क्षति हुई है। मुख्यमंत्री ने रविशंकर प्रसाद को फोन पर बातकर उन्हें सांत्वना दी। इधर, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, “मां पिछले कुछ दिनों से काफी बीमार चल रही थीं। माता जी मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा का स्रोत थीं और उनका आशीर्वाद मेरी सफलता की कुंजी है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।” उन्होंने आगे लिखा, “पटना प्रवास के दौरान माता जी को महान नेताओं जैसे अटल जी, दीनदयाल जी और नाना जी देशमुख के सत्कार का सौभाग्य मिला।”

मोदी सरकार ने 18 हजार करोड़ देकर किसानों को गुमराह करने की कोशिश : सुरजेवाला

केंद्रीय मंत्री की मां के निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक व्यक्त किया है। बिहार के राज्यपाल फागू चौहान और विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने भी केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की माता के निधन पर गहरा शोक जताया है। राज्यपाल ने कहा है कि विमला प्रसाद धर्मपरायण, भारतीय संस्कृति के प्रति पूर्ण आस्थावान तथा नारियों एवं समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के प्रति अत्यंत सजग महिला थीं केंद्रीय मंत्री की मां विमला प्रसाद काफी दिनों से बीमार थीं। उनका पार्थिव शरीर शुक्रवार दोपहर नागेश्वर कॉलोनी, बोरिंग रोड स्थित आवास पर अंतिम दर्शन के लिए लाया गया। शनिवार को पटना के दीघा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Exit mobile version