Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

विनय हत्याकांड: कौशल किशोर के बेटे का शस्त्र लाइसेंस निलंबित

Vinay murder case

Vinay murder case

लखनऊ। राजधानी में हुई विनय श्रीवास्तव की हत्या (Vinay murder case) के मामले में केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर (Kaushal Kishore) के बेटे विकास किशोर (Vikas Kishore) का शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। पुलिस की रिपोर्ट के बाद जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया है।

जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर के घर पर एक सितंबर को विनय श्रीवास्तव Vinay Murder) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने विनय के तीन दोस्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

वहीं, पुलिस की जांच में पता चला था कि विनय की हत्या विकास किशोर के लाइसेंसी पिस्टल से हुई थी। इसके बाद पुलिस ने गहनता से जांच की और विकास के शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की रिपोर्ट बुधवार को जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार को सौंपी थी।

सिपाही से डर रहा है बाहुबली, मुख्तार अंसारी को सताया जान का खतरा

इसे संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने विकास का शस्त्र लाइसेंस निलबिंत कर दिया है। इसके अलावा कोर्ट में कानूनी प्रक्रिया के तहत नोटिस देकर निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version