लखनऊ। योगी सरकार में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाति सिंह एक बार फिर एक वायरल वीडियो के कारण चर्चा में है। इस वीडियो में वह नायब तहसीलदार गुंडा बताते हुए बेहद नाराज हो रही हैं। इस पर सवाल उठता हर बार विवादों में रहने के बाद भी उनके खिलाफ कोई एक्शन क्यूं नहीं लिया जाता है। यहां तक कि इसके पहले भी जब उनका एक आडियो वायरल हुआ था तो कोई एक्शन लेने बजाए उनका मंत्रिमंडल में प्रमोशन किया गया था।
स्वाति सिंह अपने विधानसभा क्षेत्र में सरोजनीनगर तहसील में कर रही थी जनसुनवाई
बीते मंगलवार को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाति सिंह अपने विधानसभा क्षेत्र में सरोजनीनगर तहसील में जनसुनवाई कर रही थी। इस दौरान नायब तहसीलदार मनीष त्रिपाठी को देखकर वह अचानक भड़क गयी।
उत्तरप्रदेश में सरकारी अफसरों की मौजूदा स्थिति यही है, भाजपा के मंत्री ‘गुंडा’ भी बोलें तो चुप चाप सुनना पड़ता है। ये बेचारे अपनी खीज और गुस्सा सिर्फ विपक्ष के नेताओं पर निकाल पाते हैं।
स्वाति सिंह की धमकी ‘भजन’ और विपक्ष का शांतिप्रिय प्रदर्शन ‘साजिश’। pic.twitter.com/xCv9g8SCam
— Rohini Singh (@rohini_sgh) October 7, 2020
वह इस कदर नाराज हुई कि यह तक कह डाला कि यह तहसीलदार नहीं, ‘गुण्डा’ है। स्वाति सिंह ने वहां पर मौजूद एसडीएम प्रफुल्ल त्रिपाठी से नायब तहसीलदार को तत्काल हटाने की बात कही। इस दौरान उपस्थिति लोग सन्नाटे में आ गए। स्वाती सिंह के इस कदर गुस्से का किसी ने वीडियो बना लिया जो खूब वायरल हो रहा है। अब स्वाति सिंह इस पर अपनी सफाई दे रही हैं।
राज्यमंत्री स्वाति सिंह का विवादों में आना कोई नई बात नहीं
बता दें कि राज्यमंत्री स्वाति सिंह का विवादों में आना कोई नई बात नहीं है। वह योगी सरकार में कई बार विवादों में आकर अपनी ही सरकार की किरकिरी करा चुकी हैं। वह पहली बार चर्चा में तब आईं जब प्रदेश में योगी आदित्नाथ की सरकार के गठन को दो ही महीने हुए थे। मई 2017 में गोमती नगर में एक बियर शाप के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंच गयीं।
उस उद्घाटन कार्यक्रम की फोटोज जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो सरकार को इस पर सफाई देनी पड़ी। इसके दो साल पहले भी चर्चा में आ चुकी है जब उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में एक कार्यक्रम के दौरान कन्याओं को 500-500 रूपए के नोट खुलेआम बांटे। यह मामला भी मीडिया की सुर्खिया बना। इस पर स्वाति सिंह ने सफाई भी दी पर तब तक वह आरोपों से पूरी तरह घिर चुकी थीं।
सरोजनीनगर क्षेत्र में ही अपने घर के पास बने एक मंदिर पर कब्जे को लेकर स्वाति सिंह के भाईयों पर आरोप लगे, जिसमें कहा गया कि स्वाति सिंह के संरक्षण में ही मंदिर पर कब्जा किया गया। इस मामले में क्षेत्र के लोगों ने अपना विरोध भी जताया पर यह मामला सुर्खियों में नहीं आ सका। अब इस नए वीडियो के आने के बाद राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाति सिंह एक बार फिर से विवादों में हैं।