नई दिल्ली| विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी सबसे सफल टेस्ट कप्तानों में शुमार हैं। जब धोनी टीम का नेतृत्व कर रहे थे तो उन्होंने टीम को आईसीसी की नंबर 1 रैंकिंग तक पहुंचाया। धोनी के बाद विराट कोहली ने टीम को एक बार फिर से नंबर 7 से टॉप पर पहुंचाया।
अजहर अली : सीरीज हारने के बाद कप्तानी छोड़ने के बारे में कभी नहीं सोचा
पिछले पांच सालों में भारतीय क्रिकेट में गेंदबाजी में क्रांतिकारी बदलाव हुए हैं। जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव जैसे तेज गेंदबाज उभरे हैं, जिन्होंने विदेशी पिचों पर भी शानदार गेंदबाजी की। ऐसे में आगरकर को लगता है कि पिछले 2-3 सीजन में जिस तरह कोहली सीमर्स को प्रोत्साहित करते हैं, उसने टीम को एक नया जीवन दिया है।
अजित आगरकर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ में कहा, ”यही वजह है कि जब भारत विदेशों में टेस्ट खेलता है तो परिणामों में परिवर्तन दिखाई देता है। परफॉर्मेंस बेहतर होती है और हम अधिक प्रतियोगी क्रिकेट खेल पाते हैं। मुझे लगता है कि धोनी और कोहली की सफलता में यह बड़ा अंतर है।”
इंस्टाग्राम पर विराट कोहली के फॉलोअर्स का आंकड़ा हुआ 75 मिलियन के पार
उन्होंने कहा, ”विराट कोहली तीनों फॉर्मैट में लंबे समय से कप्तान हैं और परिणाम हम देख ही रहे हैं। यदि आप अपने खिलाड़ियों पर भरोसा करते हैं तो वे अपने कप्तान के पक्ष में परिणाम लाते हैं।”