भारतीय कप्तान विराट कोहली को विश्व के बेस्ट बल्लेबाजों में गिना जाता है। बता दे उनके सामने बड़ा से बड़ा गेंदबाज गेंदबाजी कराने से डरता हैं। विराट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बहुत कम समय के अंदर काफी सफलता हासिल की है। विराट की बैटिंग टेक्निक और उनकी शॉट्स की भी जमकर तारीफ होती है और विश्व क्रिकेट में शायद ही कोई गेंदबाज हो जो दाएं हाथ के इस बल्लेबाज की पिटाई से बच सका हो। ऐसे में सवाल उठाता है कि क्या अगर पहले के समय में विराट खेल रहे होते तो कोई गेंदबाज उनके लिए मुश्किल पैदा कर सकता था। इस सवाल का जवाब खुद विराट ने देते हुए पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम का नाम लिया है।
भारत के स्टार शटलर किदांबी श्रीकांत ओलिंपिक नहीं खेल पाने से हुए निराश
विराट से सोशल मीडिया पर सवाल-जवाब के सेशन में एक फैन ने पूछा कि वह कौन सा पूर्व तेज गेंदबाज है जो आपको परेशानी में डाल सकता है। इसका जवाब देते हुए टीम इंडिया के कप्तान ने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम का नाम लिया।