नई दिल्ली| टीम इंडिया (Team India) और इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की फ्रेंचाइजी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore, RCB) के कप्तान विराट कोहली इंटरनैशनल क्रिकेट हो या फिर आईपीएल के मैच, हमेशा सफेद जूतों में खेलते नजर आते हैं।
बल्लेबाजी के दौरान विराट मैदान पर सफेद जूतों में ही नजर आते हैं। उन्होंने खुद बताया कि आखिर क्यों वह सफेद जूते पहनकर बल्लेबाजी करने उतरते हैं। इंस्टाग्राम लाइव के दौरान मैनचेस्टर सिटी के फुटबॉलर पेप गार्डियोला से उन्होंने कहा कि मुझे सफेद जूतों में खेलना पसंद है। यह मेरे लिए अंधविश्वास जैसा है।
विराट ने कहा, ‘मुझे सफेद जूते पहनकर खेलना पसंद है, खासकर बल्लेबाजी करना। यह मेरे लिए अंधविश्वास जैसा है। जब मैं बल्लेबाजी करता हूं तो यह मेरा जोन होता है और मैं खुद के एकदम करीब रहकर परफॉर्म करना चाहता हूं।’ 31 साल के विराट कोहली ने 2008 में इंटरनैशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था।
SRH की हार के बाद खलील अहमद ने ऐसे लगाया एमएस धोनी को गले
गार्डियोला से विराट ने भी पूछा कि वह किस तरह से अपने जूते का रंग बदलकर खेलते रहे हैं, जिस पर उन्होंने जवाब दिया, ‘जब मैं खेलता था, सारे जूते काले थे, अब ब्लैक जूते ढूंढ़ना बहुत मुश्किल है। एक बार मैंने लाल जूते पहने थे, मेरे मेंटर और बेस्ट मैनेजर जोहान क्रूफी ने देखा और मुझे काले जूते बदलने के लिए मजबूर किया।’
गार्डियोला ने इस चैट के दौरान विराट से कहा कि खाली स्टेडियम में मैच खेलना ऐसा लगता है, जैसे ‘फ्रेंडली मैच’ चल रहा हो। 49 वर्षीय पेप गार्डियोला ने कहा, ‘लोगों के बिना यह पहले जैसा नहीं है। ऐसा लगता है फ्रेंडली मैच चल रहा है, हमें यह करना होगा, यह चलते रहना चाहिए। जब सबकुछ सेफ हो जाएगा तो हमें लोगों को स्टेडियम तक वापस लाना होगा। उनके बिना यह बहुत अजीब लगता है। हम फैन्स को मिस करते हैं, खाली स्टेडियम में खेलना बिल्कुल अजीब है।’