Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोहली और राहुल की तूफानी पारी ने उड़ाएं पाकिस्तान के होश, भारत ने दिया 357 रनों का लक्ष्य

Virat Kohli

Virat Kohli,KL Rahul

भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर फोर का मैच रविवार को बारिश के कारण बाधित हो गया था। इसके कारण रिजर्व डे पर रविवार को ये मैच खेला जा रहा है। रविवार को 24.1 ओवर के बाद बारिश ने खलल डाल दिया था। रविवार को भारतीय खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) और विराट कोहली (Virat Kohli ) ने रिजर्व डे में तूफानी पारी खेली।

दोनों खिलाड़ियों के आगे पाकिस्तानी गेंदबाज घुटने टेक दिए। विराट कोहली और केएल राहुल (KL Rahul) ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना-अपना शतक पूरा किया। विराट कोहली (Virat Kohli ) ने 84 गेंद में अपना शतक पूरा किया। वनडे में यह उनका 47वां शतक है। अपनी पारी में उन्होंने छह चौके और दो छक्के लगाए हैं।

रिजर्व डे पर खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान मैच, आज बारिश फिर बन सकती है विलेन

इसके साथ ही केएल राहुल ने 100 गेंद में अपना शतक पूरा कर लिया है। भारत ने 50 ओवर में दो विकेट खोकर 356 रन बनाएं हैं। ऐसे में पाकिस्तान को जीत के लिए 357 रन चाहिए।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फखर जमान, इमाम उल हक, आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।

Exit mobile version