Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच पर अकेले भारी पड़े विराट कोहली

RCB & CSK

इंडियन प्रीमियर लीग

नई दिल्ली| दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 25वें मैच में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने तीन बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स को 37 रनों से हरा दिया। इस सीजन में सीएसके की यह पांचवी हार थी। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने प्वाइंट टेबल की टॉप फोर टीमों में अपनी एंट्री दर्ज करवा ली।

इस मैच में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने 90 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान चार चौके और चार छक्के जमाए। उन्होंने सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल (34 गेंद में 33 रन, दो चौके और एक छक्का) के साथ दूसरे विकेट के लिए 53 रन और फिर शिवम दुबे (नाबाद 22) के साथ पांचवें विकेट के लिए नाबाद 76 रन की पार्टनरशिप की।

कोहली के टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चार विकेट पर 169 रन बनाए जिसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 132 रन ही बना सकी। दोनों टीमों को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था और दोनों ही जीत दर्ज करने के लिए बेताब थीं। पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने बाजी मारी, उसकी छह मैचों में यह चौथी जीत है।

केकेआर के सुनील नरेन की गेंदबाजी एक्शन पर फिर उठे सवाल

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अंबाती रायुडू (42 रन, 40 गेंद में चार चौके) और केदार जाधव की जगह प्लेइंग इलेवन में उतारे गए एन जगदीशन (33 रन, 28 गेंद) ने तीसरे विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी निभाई। पर इन दोनों के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका और टीम को सात मैचों में पांचवीं हार झेलनी पड़ी।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए क्रिस मौरिस ने 19 रन देकर तीन जबकि वाशिंगटन सुंदर ने दो विकेट चटकाए। इसुरू उडाना और युजवेंद्र चहल को एक-एक विकेट मिला। इससे पहले बैंगलोर के सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच (02) फिर असफल रहे। दीपक चाहर की इनस्विंगर के सामने उन्होंने बिलकुल फ्रंट फुट नहीं हिलाया और इस गेंद ने उनके स्टंप उखाड़ दिए।

फिंच इस तरह पॉवरप्ले में तीसरी बार आउट हुए। अब कोहली क्रीज पर थे। कोहली और पडीक्कल की मौजूदगी के बावजूद टीम का पॉवरप्ले में स्कोर एक विकेट पर 36 रन था। पडीक्क्ल ने 10वें ओवर में कर्ण शर्मा की गुड लेंथ गेंद पर लांग आन में पारी का पहला छक्का जमाया जिससे 10 ओवर के बाद टीम का स्कोर एक विकेट पर 65 रन था।

Exit mobile version