नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नगर निगम की कमान अब आप के हाथों में है। बीते 15 सालों तक MCD पर शासन करने वाली बीजेपी अब विपक्ष की भूमिका निभाएगी। इन MCD चुनावों में हार के बाद बीजेपी दिल्ली के चीफ आदेश गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया और उनकी जगह कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) ने कमान संभाली। इसी के साथ दिल्ली भाजपा में पंजाबी चेहरे की एंट्री हो गई है।
इससे पहले साल 2010 में प्रोफेसर ओम प्रकाश कोहली (पंजाबी) अध्यक्ष चुने गए थे। आपको बता दें कि मदन लाल खुराना, एच।के।एल भगत, जगप्रवेश चंद्रा, विजय कुमार मल्त्रोहा, केदार नाथ साहनी जैसे पंजाबी नेता आज भी याद किए जाते हैं।