Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वीरू ने कहा- जब  KXIP के लिए नटराजन को खरीदा था

Virender Sehwag

वीरेंद्र सहवाग

नई दिल्ली। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज टी नटराजन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के आखिरी वनडे इंटरनैशनल मैच के साथ इंटरनैशनल क्रिकेट में डेब्यू किया।

नटराजन ने हाल में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से जबर्दस्त गेंदबाजी करते हुए सबको प्रभावित किया था और यही वजह थी कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में जगह मिली। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि उन्होंने इस गेंदबाज का टैलेंट 2017 में ही पहचान लिया था।

पैट कमिंस को रेस्ट देने पर भड़के ब्रेट ली

वीरू ने नटराजन की तारीफ करते हुए कहा, ‘2017 में जब किंग्स इलेवन पंजाब ने उनको 3 करोड़ रुपये में खरीदा था तब सभी लोगों ने उस समय सवाल उठाया था। लेकिन मुझे नटराजन की गेंदबाजी पर भरोसा था।’ सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर जब एक दर्शक ने सहवाग से नटराजन के सिलेक्शन पर सवाल पूछा तब जवाब देते हुए उन्होंने ने बताया, ‘मैं बहुत खुश हूं कि नटराजन का सिलेक्शन इंडियन टीम में हुआ।

2017 में जब किंग्स इलेवन पंजाब ने 3 करोड़ रुपये में उनको खरीदा था। तब उनके पास घरेलू मैच का अनुभव नहीं था। उस समय उनके पास सिर्फ तमिलनाडु प्रीमियर लीग का ही अनुभव था। ऐसे में लोग मेरे चयन पर सवाल खड़ा कर रहे थे। कि कैसे मैं एक नए खिलाड़ी पर इतना पैसा खर्च कर सकता हूं।’

Exit mobile version