Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UPSC में छठवीं रैंक पाने वाली विशाखा ने इंजीनियर की नौकरी छोड़ की थी तैयारी

विशाखा

विशाखा

नई दिल्ली|  इंजीनियर की नौकरी छोड़कर जोखिम लेने वालीं विशाखा यादव ने यूपीएससी में छठवीं रैंक हासिल की है।  उन्होंने कहा कि इरादा पक्का था, लिहाजा जोखिम लेकर वह कामयाब बनी हैं।

उत्तम नगर के किरण गार्डन में रहने वालीं विशाखा रोज लगातार दस घंटे पढ़ाई करती थीं। विशाखा के पिता एसएसआई राजकुमार ने बताया कि उनकी बेटी ने इंजीनियरिंग की और एक बड़ी कम्पनी में नौकरी शुरू की। लेकिन कुछ दिनों बाद नौकरी छोड़ कर उसने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी।

सैमसंग कर रहा है गैलेक्सी नोट 20 सीरीज़ में 5 नए डिवाइस लान्च

उसका यह फैसला हैरान करने वाला था, लेकिन विशाखा अपनी धुन की पक्की थी, इसलिए परिवार में उनका समर्थन किया। राजकुमार ने बताया कि अपनी तैयारी के लिए उन्होंने राजनीतिक विज्ञान को विषय चुना। कई बार रात को बिना खाना खाए ही वह सो जाती थीं। कामयाबी मिलने से पहले लगातार दो बार प्रीलिम्स परीक्षा में असफलता भी मिली लेकिन उसने हार नहीं मानी और पहले से ज्यादा मेहनत की। नतीजा यह रहा है कि तीसरी बार में उसने पूरे देश में अपना और परिजनों का नाम ऊंचा कर दिया।

9 अगस्त से होने वाली बीएड परीक्षा में 4 लाख से ज्यादा उम्मीदवार होंगे शामिल

दिल्ली पुलिस उपायुक्त कार्यालय में बंटी मिठाई

विशाखा यादव के पिता दिल्ली पुलिस ने बतौर एएसआई तैनात है। उनकी तैनाती द्वारका जिले के पुलिस उपायुक्त कार्यालय में है। विशाखा की कामयाबी की खबर जब पुलिस उपायुक्त कार्यालय पहुंची तो पुलिस उपायुक्त ने न केवल उन्हें बुलाकर सम्मानित किया बल्कि कार्यालय में तैनात राजकुमार यादव की खुशी में मिठाई तक बांटी।

Exit mobile version