Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फॉक्सवैगन ने लॉन्च की बेहतरीन फीचर्स के साथ नई वर्टस सेडान कार

Vertus sedan

Vertus sedan

नई दिल्ली।  फॉक्सवैगन ने आज अपनी वर्टस सेडान कार (Volkswagen Virtus sedan)  को इसके लॉन्च से पहले ऑफिशियली भारत में पेश कर दिया है। कंपनी अब इसे मई 2022 में लॉन्च करेगी। कार की प्री-बुकिंग आज से शुरू हो गई है। 2022 वोक्सवैगन वर्टस के एक्सटीरियल में एल-आकार के एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, क्रोम सराउंड के साथ सिंगल स्लेट ग्रिल, दोनों तरफ फॉग लाइट के साथ एक चौड़ा एयर डैम, कॉन्ट्रास्ट ब्लैक ओआरवीएम, नए 16-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील, फ्रंट फेंडर पर जीटी लाइन बैजिंग, डोर हैंडल के लिए क्रोम इंसर्ट, शार्क-फिन एंटीना, रैप-अराउंड एलईडी टेल लाइट्स, बूट-माउंटेड नंबर प्लेट रिसेस और बूट-लिड पर वर्टस लेटरिंग जैस फीचर्स दिए गए है। लॉन्च होने पर यह भारतीय बाजार के लिए छह रंगों में उपलब्ध होगी।

सिंगल चार्ज में 510 KM जाएगी ये कार, जानिए इसकी खासियत

वोक्सवैगन वर्टस (Volkswagen Virtus) के इंटिरियर फीचर्स में ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल दिया गया है।

1 जनवरी से 2.5 फीसद महंगी हो जाएगी Volkswagen की Polo और Vento

नए (Volkswagen Virtus) में 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर, TSI पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर, TSI पेट्रोल इंजन है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में स्टैंडर्ड छह-स्पीड मैनुअल यूनिट शामिल है, जबकि छह-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक यूनिट और सात-स्पीड डीसीटी यूनिट ऑप्शन के तौर पर उपलब्ध हैं। लॉन्च होने के बाद यह होंडा सिटी, हुंडई वेरना, मारुति सियाज और स्कोडा स्लाविया को टक्कर देगी।

Exit mobile version