Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस साल खत्म हो सकता है कोरोना वैक्सीन का इंतजार, जानें क्या बोला WHO?

कोरोना वैक्सीन corona vaccines

कोरोना वैक्सीन

नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेबियस ने कोविड-19 वैक्सीन को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि इस साल के अंत तक कोरोना वैक्सीन तैयार हो सकती है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन के उपलब्ध होने पर समान वितरण सुनिश्चित करने के लिए दुनिया के सभी नेताओं के बीच एकजुटता और राजनीतिक प्रतिबद्धता का आह्वान किया है।

डब्ल्यूएचओ के कार्यकारी बोर्ड की बैठक में टेड्रोस ने कहा कि हमें वैक्सीन की जरूरत होगी। आशा है कि इस वर्ष के अंत तक हमारे पास एक वैक्सीन हो सकती है। हमें इसकी उम्मीद है।

सुहाना खान ने खींची एक नयी तस्वीर, प्रशंसकों ने की जम कर तारीफ

विश्व स्वास्थ्य संगठन की कोवैक्स परियोजना से दुनिया के 168 देश जुड़ चुके हैं, लेकिन अभी तक अमेरिका, रूस और चीन इस गठबंधन में शामिल नहीं हुए हैं। इसका मकसद वैक्सीन विकास, निर्माण और हर किसी तक इसकी पहुंच बनाने की है।

टेड्रोस ने कहा कि विकसित किए जा रहे टीके और अन्य उत्पाद को लेकर सबसे महत्वपूर्ण हथियार हमारे नेताओं की राजनीतिक प्रतिबद्धता है। खासतौर पर वैक्सीन के न्यायसंगत वितरण के मामले में। हमें एक-दूसरे की जरूरत है, हमें एकजुटता की जरूरत है और हमें संक्रमण से लड़ने के लिए सभी ऊर्जा का उपयोग करने की जरूरत है।

सिद्धार्थ शुक्ला संग निक्की को रोमांस करते देख शहनाज के फैंस हुए नाराज, पूछा- क्या तुम सिद्धार्थ की…

कोरोना वायरस को लेकर सोमवार को हुई डब्ल्यूएचओ के 34 सदस्यीय कार्यकारी बोर्ड की बैठक में डॉ. माइकल रेयान ने कहा कि शहरी और ग्रामीण इलाकों में संख्या में परिवर्तन हो सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इसका मतलब यह नहीं है कि दुनिया की बड़ी आबादी खतरे में है। उन्होंने कहा कि दुनियाभर में हर 10 में से एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकता है।

Exit mobile version