भारी बरसात के कारण कच्चे मकानों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया है। शनिवार की रात हुई भारी वर्षा से महरुआ थाना क्षेत्र के रामनगर कर्री गांव के मजरे तौकला में छप्पर पर दीवार गिरने से उसमें सो रही दो सगी बहनें गंभीर रूप से घायल हो गई तथा उनकी चचेरी बहन की मौत हो गई। घायल बहनों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।
उप जिलाधिकारी भूमिका राजबहादुर यादव ने घटनास्थल का निरीक्षण कर अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है।
रामनगर कर्री गांव के तौकला पुरवे में शनिवार की रात राकेश प्रजापति की कच्ची दीवार बगल में ही स्थित अर्जुन के छप्पर पर गिर गयी। छप्पर में अर्जुन तथा उनके भाई पप्पू की लड़कियां सो रही थी। छप्पर पर मकान गिरने से सोनी 16 व निशा 13 पुत्री पप्पू गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि बगल में ही सो रही राधा 6 पुत्री अर्जुन की मौके पर ही मौत हो गई।
PM मोदी से मिले शाह और राजनाथ सिंह, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
छप्पर पर मकान गिरने की जानकारी होते ही स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में मलबे को साफ कर तीनों को बाहर निकाला, लेकिन राधा की मौत हो जाने से परिवार में कोहराम मच गया। घायल सोनी व निशा को तुरंत जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।