Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Instagram Reel पर चाहिए व्यूज, तो फॉलो करें ये टिप्स

instagram reel

instagram reel

टिकटॉक (TicTok) के जरिए शॉर्ट वीडियोज का जो क्रेज पैदा हुआ था उसे इंस्टाग्राम अपने Reels (instagram reel) के जरिए अगले लेवल पर ले जा रहा है। इसकी वजह से इंस्टाग्राम पर यूजर्स का एवरेज टाइम स्पेंट बढ़ गया है। तो अगर आप भी Reels (instagram reel) बनाते हैं और इनके जरिए पॉपुलर होना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ शानदार टिप्स लेकर आए हैं। हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपनी Reels को ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस तक पहुंचा पाए।

  1. अपना सब्जेक्ट चुने

इंस्टाग्राम पर reels (instagram reel) की भरमार है। लोग अलग-अलग फील्ड और टॉपिक्स पर अपने वीडियोज बना रहे हैं। ऐसे में सबसे पहले जरूरी है कि आप यह तय करें कि आप किस विषय पर Reels बनाना चाहते हैं। यह लाइफस्टाइल से लेकर टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल, फिटनेस या कॉमेडी जैसा कोई भी सब्जेक्ट हो सकता है। जब आप लगातार किसी सब्जेक्ट पर अच्छा कॉन्टेंट बनाएंगे तो ऑडियंस खुद ब खुद आपको फॉलो करने लगेगी।

  1. Reels को पोस्ट करने का सही समय

अगर Reels को सही समय पर पोस्ट किया जाए तो इस पर ज्यादा व्यूज आने की संभावना बढ़ जाती है। उदाहरण के लिए अगर आप कोई वीडियो सुबह 5:00 बजे पोस्ट कर रहे हैं तो उससे ज्यादा व्यूज उस वीडियो पर आ सकते हैं, जिसे आप शाम को 5:00 बजे डालेंगे। हमेशा कोशिश करें कि अपनी reels शाम को 5:00 से रात 9:00 के बीच में ही पोस्ट करें।

  1. अकाउंट को रखे पब्लिक

अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट मोड में है तो इस पर भी व्यूज आने के चांस बेहद कम हैं। ज्यादा व्यूज़ पाने के लिए आपको अपना इंस्टाग्राम अकाउंट पब्लिक करना होगा। वीडियो के साथ जरूरी है हैशटैग का भी इस्तेमाल करें।

‘राजा जी प मरे लगनी’ गीत ने उड़ाया गर्दा, यूट्यूब पर मिले इतने व्यूज

  1. वीडियो क्वालिटी पर करें फोकस

अच्छा कॉन्टेंट होने के साथ आपके वीडियो की क्वालिटी भी अच्छी होनी जरूरी है। अपनी वीडियो को हमेशा 60fps पर बनाएं और इसका रेजोल्यूशन कम से कम 1080p होना चाहिए। ध्यान रखें कि आपकी reels पर किसी भी ऐप का वाटरमार्क न हो।

  1. ट्रेंडिंग म्यूजिक का करें इस्तेमाल

आपकी वीडियो का बैकग्राउंड म्यूजिक भी एक अहम रोल अदा करता है। अपनी reels में हमेशा ट्रेंडिंग म्यूजिक इस्तेमाल करने की कोशिश करें, यह आसानी से वायरल हो जाता है। वीडियो से जुड़े हुए कम से कम 25 हैशटैग का इस्तेमाल करें।

Exit mobile version