देवरिया। गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को मईल थाना पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है।
मईल थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि भलुअनी थाने का इनामी बदमाश बरहज निवासी रवि प्रसाद कही जाने की फिराक में है। ऐसी सूचना मिलते ही पुलिस रामजानकी मार्ग पर बरेजी पुल के पास चेकिंग अभियान शुरू कर दिया।
पुलिस को देखकर भाग रहे बदमाश रवि को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरन उसके पास से 32 बोर का तमंचा मय जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्यवाही कर न्यायालय भेजा जा रहा है।