मानकनगर पुलिस ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर छेड़छाड़ करने के वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए शातिर के खिलाफ पुलिस ने छेड़छाड़ की धाराओं के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।
मानक नगर थाना प्रभारी अशोक सरोज ने बताया कि थाने में दर्ज छेड़छाड़ के आरोपी को थाना क्षेत्र स्थित कनौसी पुल के नीचे भोला खेड़ा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए शातिर ने पूछताछ में अपना परिचय आकाश शर्मा उर्फ काशी निवासी 555क/25 कनौसी थाना कृष्णा नगर लखनऊ के रूप में दिया है।
मानक नगर प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक गिरफ्तार शातिर के खिलाफ महिला ने सोमवार को छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया था। पकड़े गए शातिर के खिलाफ पुलिस ने छेड़छाड़ की धाराओं के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।