उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और अलीगढ़ पुलिस ने कई मामलों में वांछित चल रहे इनामी कुख्यात अपराधी को हरदुआगंज इलाके से गिरफ्तार कर लिया।
एसटीएफ प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एसटीएफ ने सूचना मिलने पर कल शाम हरदुआगंज पुलिस के सहायोग से फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी बाइक सवार कुख्यात अपराधी छिडावली निवासी कुलदीप चौहान सिंह को माछुआ पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश के पास से एक तमंचा और कुछ कारतूस बरामद किए।
उप्र में बाढ़ परियोजनाओं का काम मानसून के पहले किया जाय पूर्ण : डा. महेन्द्र सिंह
उन्होंने बताया कि पूछताछ पर पकड़े गये अपराधी ने बताया कि वह थाना हरदुआगंज पर दर्ज मामले में नामजद था। उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। इस बदमाश के खिलाफ विभिन्न थानों में करीब 20 मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार बदमाश को आज जेल भेज दिया।