Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नौकरी के बहाने वॉर्ड बॉय की अश्लील मांग—महिला से बोला, ‘मेरे साथ संबंध बनाओ’

Ward boy made obscene demands from a woman

Ward boy made obscene demands from a woman

धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक वॉर्ड बॉय (Ward Boy) ने महिला को अस्पताल में नौकरी दिलाने के लिए उसके सामने अश्लील शर्त रखी और साथ ही, 40 हजार रुपये की डिमांड की। वॉर्ड बॉय ने स्वास्थ्य विभाग में महिला को ‘वार्ड आया‘ की नौकरी दिलाने के लिए पैसे मांगे और उसके साथ अवैध संबंध बनाने के लिए कहा, जिसके बाद महिला ने वॉर्ड बॉय की शिकायत पुलिस में कर दी। अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल, धमतरी पुलिस के मुताबिक आदिवासी महिला ने सिटी कोतवाली थाने में एक आवेदन 11 सितंबर को दिया। उसने आवेदन में बताया कि स्वास्थ्य विभाग में जीवन दीप समिति में वार्ड आया पद के लिए उसने आवेदन फॉर्म भरा था। इसके बाद 14 सितंबर को जीवन दीप समिति के राहुल इलमकर नाम के वार्ड बॉय (Ward Boy) का फोन महिला के पास आया। उसने महिला को मिलने के लिए बुलाया।

इसके बाद जब महिला अगले दिन कार्यालय पहुंची तो आरोपी ने महिला से वार्ड आया की नौकरी के लिए 30 से 40 हजार रुपये की डिमांड की। इसके साथ ही महिला से उसके साथ संबंध बनाने के लिए भी कहा। वॉर्ड बॉय (Ward Boy) राहुल ने कहा, ‘मेरे साथ संबंध बनाओ, नौकरी मिल जाएगी।’ हालांकि, महिला ने वॉर्ड बॉय की बात नहीं मानी और विरोध किया तो आरोपी ने महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया। इसके साथ ही उसने 10 सितंबर को भी जिला अस्पताल परिसर में महिला के साथ अश्लील हरकतें की थीं।

इस मामले को लेकर महिला ने धमतरी एसपी से शिकायत की। इसके बाद थाना सिटी कोतवाली को मामले की जांच करने के निर्देश दिए गए, जिस पर थाना सिटी कोतवाली में पीड़ित महिला की शिकायत की जांच की गई तो आरोप सही पाए गए। पुलिस ने जांच के दौरान घटनास्थल पर निरीक्षण किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फिर आरोपी से पूछताछ की गई।

आरोपी का मोबाईल फोन भी जब्त कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी राहुल इलमकर धमतरी के रामपुर वार्ड में रहता है और स्वास्थ्य विभाग में जीवन दीप समिति में वार्ड बॉय(Ward Boy)  के पद पर पदस्थ है। अब उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

Exit mobile version