प्रयागराज। जार्जटाउन थाना क्षेत्र में मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित कर्मचारी कॉलोनी में रविवार को कमरे में वार्ड ब्वाय का शव पाया गया। उसकी गला रेत कर हत्या (murder) की गई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जार्जटाउन थाना क्षेत्र के अल्लापुर निवासी पंकज पटेल (40) चिकित्सालय में वार्ड ब्वाय के पद पर कार्यरत था। वर्तमान में मेडिकल कॉलेज कार्यालय से सम्बद्ध था। कुछ माह पूर्व मेडिकल कॉलेज कर्मचारी कालोनी में परिवार के साथ रहने आया था। होली मनाने के लिए पंकज की पत्नी अपने बच्चों के साथ मायके गयी थी। जबकि वह अकेले कॉलोनी में था।
रविवार सुबह पड़ोस को कमरे से दुर्गंध आने की वजह से पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरा खुलवाया तो पंकज का शव पड़ा मिला। उसके गले पर धारदार हथियार से वार किया गया है।
पुलिस ने घटनास्थल से वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया। पुलिस ने जांच के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश कुमार सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिवार से तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जाएगी।