Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्राण प्रतिष्ठा देखने के लिए नहीं जा पा रहे अयोध्या, तो यहां देखें भव्य कार्यक्रम का लाइव स्ट्रीमिंग

Pran Pratistha

Ram Mandir Pran Pratistha

अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratistha) कार्यक्रम है। इसको लेकर तैयारियां तेज हैं। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे, जिसकी वजह से सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर कई लोगों को न्योता भेजा गया है। इस कार्यक्रम में बहुत से नेता-अभिनेता शामिल होंगे। अगर आप भी इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बनना चाहते हैं तो अपने घरों से ही आप कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे।

कैसे देख सकेंगे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratistha) की लाइव स्ट्रीमिंग

राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratistha) के कार्यक्रम के लाइव स्ट्रीमिंग आप आजतक LIVE TV पर देख सकेंगे। इसके अलावा, आजतक के यूट्यूब चैनल पर भी लाइव प्रोग्राम देख सकते हैं। वहीं, आजतक की वेबसाइट पर राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम से संबंधित कई खबरें पढ़ी भी जा सकती हैं।

दूरदर्शन के सभी चैनलों पर भी देख सकेंगे सीधा प्रसारण

अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratistha) के कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग आप दूरदर्शन के सभी चैनलों पर देख सकेंगे। दूरदर्शन पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा।

‘मैं राम मंदिर जरूर जाऊंगा, जिसको जो एक्शन लेना हो ले…’, AAP सांसद हरभजन सिंह की दो टूक

बता दें, 22 जनवरी से ही डीडी नेशनल और डीडी न्यूज पर राम मंदिर के कार्यक्रम की मेगा कवरेज की शुरुआत हो जाएगी। इसी के साथ, 23 जनवरी को दूरदर्शन पर श्री राम मंदिर से आरती का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा।

Exit mobile version