Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इंडियन प्रीमियर लीग की इंतजार की घड़ियां खत्म, शेड्यूल की तारीख आई सामने

IPL 2020

आईपीएल 2020

नई दिल्ली| तीसरी बार भारत से बाहर हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) शुरू होने में अब दो सप्ताह से भी कम समय बचा है। इस बीच सभी फ्रेंचाइजियां टूर्नामेंट की तैयारी के लिए जमकर प्रैक्टिस कर रही हैं। इसके साथ ही टीमें आईपीएल के शेड्यूल का इंतजार कर रही हैं जो अभी जारी नहीं किया गया है।

ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि दुबई और अबुधाबी में क्वारंटाइन नियम के अलग-अलग नियम हैं। आईपीएल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने शनिवार को ही कंफर्म कर दिया था कि टूर्नामेंट के 13वें सीजन का शेड्यूल रविवार यानी आज जारी हो सकता है।

छक्का खाने के बाद पीयूष चावला ने धोनी के खिलाफ ऐसे की वापसी

अभी तक ऐसा माना जा रहा है कि पिछली चैम्पियन मुंबई इंडियंस और उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स 19 सितंबर को पहले मैच में आमने सामने होंगे। लेकिन यह अभी तय नहीं है और इस पर अभी तक बीसीसीआई की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है।

सीएसके के ट्रांजिशन के बारे में सोच रहे हैं धोनी : ड्वेन ब्रावो

चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम के दो खिलाड़ी सहित 13 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिससे उसका अभ्यास सत्र सबसे आखिर में चार सितम्बर को जाकर शुरू हो पाया। सभी टीमों को आईपीएल के कार्यक्रम का इन्तजार है। इस बीच गत चैंपियन मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज श्रीलंका के लसित मलिंगा और गत उपविजेता चेन्नई सुपरकिंग्स के दो खिलाड़ी उपकप्तान सुरेश रैना और ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह निजी कारणों का हवाला देकर आईपीएल से हट चुके हैं।

Exit mobile version