बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले की सेंधवा शहर पुलिस ने क्षेत्र से हथियार खरीद कर सोशल मीडिया पर मित्र बनाकर इन्हें बेचने वाले राजस्थान निवासी एक व्यक्ति को 17 हथियारों के साथ गिरफ्तार (Arrested) किया है।
सेंधवा शहर थाने के प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कल स्थानीय एडवांटेज सिटी के समीप एक व्यक्ति को रोका गया और उसके पास से अवैध रूप से निर्मित देशी 17 पिस्तौल और रिवाल्वर और कुछ कारतूस जब्त किए गए। उसकी शिनाख्त राजस्थान के बाड़मेर जिले के धोरीमना थाना निवासी 22 वर्षीय पीरा राम जाट के रूप में हुई। उसने बताया कि पूर्व में भी इस क्षेत्र में आकर दो बार हथियारों की खरीद कर चुका था। उसने बताया कि उसने बड़वानी जिले के वरला थाना क्षेत्र के कुख्यात ग्राम उमरठी निवासी एक व्यक्ति से उक्त हथियार खरीदे थे।
उन्होंने बताया कि पीराराम स्नातक डिग्री का द्वितीय वर्ष का छात्र है और यहां से हथियार खरीद कर वह राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में उन्हें अधिक दामों में बेच देता था। इसके लिए वह सोशल मीडिया पर युवा लोगों को सर्च कर उन्हें दोस्त बनाता था और हथियारों की डिटेल देता था।
उन्होंने बताया कि आज न्यायालय के समक्ष पेश कर उसकी पुलिस रिमांड प्राप्त की गई है और पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि राजस्थान पुलिस को इस गिरफ्तारी के बारे में सूचना देकर उसके अन्य अपराधों के बारे में भी पता किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अकेले सेंधवा क्षेत्र से पिछले दो माह में 44 हथियार कारतूस व बनाने की सामग्री व उपकरण जब्त किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोद ने बताया कि जिले में मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर विगत दो महीने में 6 कार्रवाईयो के माध्यम से 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और उनसे 70 से अधिक हथियार जब्त किए गए हैं। इस दौरान विभिन्न स्थानों से आए हथियार खरीददारों को भी पकड़ा गया है।