Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Weather Updates: दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में तेज बारिश

मौसम अलर्ट Weather Alert

मौसम अलर्ट

दिल्ली। एनसीआर में ठंड के बीच जोरदार बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अधिकतर इलाकों में रविवार तड़के से गरज के साथ तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार 6 जनवरी तक अभी ऐसा ही मौसम रहने का पूर्वानुमान है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से कुछ जगहों पर सोमवार को ओलावृष्टि की भी संभावना है। जिससे दिल्ली में एक बार फिर शीत लहर (Cold Wave) बढ़ने की उम्मीद है।

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार लगभग 29 करोड़ डॉलर तक हुआ कम

मौसम विभाग ने दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में 03 जनवरी को बारिश की संभावना जताई है। IMD के मुताबिक राजगढ़, अलवर, दौसा, सोनीपत, दादरी, नोएडा, गाजियाबाद, अलीगढ़, बदायूं, मोदीनगर, मथुरा, हाथरस, जिंद, पानीपत, करनाल समेत कई जगहों पर बारिश का अनुमान है।

डायन का आरोप लगाकर महिला की हत्या, गांव में दहशत का माहौल

मौसम विभाग के अनुसार खुर्जा, एटा, किशनगंज, अमरोहा, मुरादाबाद, चंदौसी, आगरा, मथुरा, नोएडा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बता दें कि मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में दिल्ली में बारिश की संभावना जताई थी।

बड़ा फैसला, DCGI ने कोविशील्ड और कोवैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी

मौसम विभाग ने कहा था कि साल के पहले सप्ताह में दिल्ली-एनसीआर में ठंड के बीच बारिश होगी. दिल्ली में साल के पहले दिन जहां कोहरे ने रुलाया तो वहीं दूसरे दिन रिमझिम बारिश हुई और आसमान में बादलों का डेरा रहा। जबकि 6-7 जनवरी तक बारिश और बादलों का सिलसिला जारी रहने की संभावना है।

Exit mobile version